रायपुर मंत्रालय परिसर में लगेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा, इस तारीख को अनावरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की तर्ज पर मंत्रालय महानदी भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई जाएगी। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रतिमा लगाने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होना निश्चित किया जाए। संस्कृति मंत्री ने राज्य के कलाकारों का लंबित मानदेय का भुगतान जल्द करने को कहा है।
उन्होंने मुक्ताकाश संग्रहालय और अम्बिकापुर स्थित संग्रहालय का रख रखाव और उनके विकास कार्यो की समीक्षा की। संस्कृति मंत्री ने कहा कि अभिलेखागार को दुरूस्थ कर साफ सुथरा रखा जाए। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्राचीन महत्व की चीजों को सहेज कर रखें। छत्तीसगढ़ से संबंधित जो दस्तावेज मध्यप्रदेश से नही आ पाए हैं उसे तुरंत लाने की कार्यवाही की जाए।
संस्कृति मंत्री ने कहा है कि फिल्म सिटी निर्माण, प्रदेश के सभी जिलों में गढ़कलेवा शुरू करने एवं पुरखौती मुक्तांगन में सोलर लाइट लगाने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।