नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लगाई जा रही वैक्सीन को खरीदने की भारत सरकार की कीमत 150 रुपये प्रति डोज ही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि भारत सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन की डोज राज्यों को मुफ्त में मुहैया कराई जाती रहेंगी। केंद्र से राज्यों को बिल्कुल मुफ्त वैक्सीन की खुराक मिलना जारी रहेगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि वैक्सीन की खुराक 150 रुपये में सरकार खरीद रही है।
देश में इस साल जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ। मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई। 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है।