श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद का बयान, महामाया पहाड़ में अतिक्रमण के नाम पर भाजपा ने शहर में पैदा की भ्रम की स्थिति…
श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अहमद बोले- नैतिकता के आधार पर भाजपा पार्षद इस्तीफा दे , जिला प्रशासन की रिपोर्ट में रोहिंग्या पहाड़ में नही है ...
अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि कुछ वर्षों से भाजपा के नेताओं के द्वारा महामाया पहाड़ में अतिक्रमण के नाम पर शहर में जो भ्रम की स्थिति पैदा कर दिए थे. वह जिला प्रशासन की जांच की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो चुका है उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन कि जांच रिपोर्ट में कुछ लोगों का झूठ भी सामने आ गया है।
उक्त बातें, अहमद ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने ने कहा कि भाजपा के नेताओं के द्वारा पूरे शहर में महामाया पहाड़ में अतिक्रमण की जो संख्या पांच सौ बताया था. वह झूठ निकाला, जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में यह संख्या 254 है। वहीं इनके पार्षदों के द्वारा एक धर्म विशेष के लोगो को वहां बसाने की जो झूठी बातें प्रचारित किया गया. वह भी आम जनता के सामने आ गया है उन्होंने ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक अतिक्रमण करने वालों में, 130 बहुसंख्यक समुदाय के व 88 अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पाएं गए हैं।
अहमद ने कहा कि उनके ऊपर, पूर्व पार्षद व पूर्व सरपंच पर यह आरोप लगाया गया था कि क्षेत्र में कैम्प लगा कर राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बनवाया गया था मैं स्पष्ट कर दूं कि यह कार्य जिला प्रशासन का है और जिला प्रशासन के कार्य में कोई भी जनप्रतिनिधि अपना योगदान देने के लिए बाध्य है और ज्यादा से ज्यादा जनता को उसका लाभ दिलाने में जिम्मेदारी निभाता है।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे भाजपा पार्षद…
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह भी कहा कि निगम के सामान्य सभा की बैठक में भाजपा के एक पार्षद के द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों का जाति प्रमाण पत्र बनाने मुद्दा उठाया था. वह जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद पूर्णता गलत साबित हो चुका है. उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए व अखबारों में सनसनीखेज समाचार प्रकाशित करवा कर लोगों को भ्रमित करने प्रयास किया गया है। उक्त भाजपा पार्षद को जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।