छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा राज्य पुलिस अकादमी का नामः भूपेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती

रायपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर राज्य पुलिस अकादमी का नाम होगा। यानी की अब सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी कहलाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेताजी के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने राजीव भवन पहुंचे हुए हैं।
नेताजी की 125वीं जयंती कार्यक्रम पर राजीव भवन में व्याख्यान आयोजित किया गया है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर सौरभ बाजपेयी अपना विचार रखेंगे। मंत्री अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल और प्रेमसाय सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान प्रदेश के कई आला अफसर भी मौजूद रहे।