नवागढ़ में 18 से 21 दिसम्बर तक होगी राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता, खाद्य मंत्री बघेल ने आयोजन स्थल का लिया जायजा…
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ में परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के जयंती के उपलक्ष्य में 18 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर रणवीर शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के पंथी नर्तक दल हिस्सा लेंगे।
सभी समाज के लोगों से आपसी प्रेम और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों के पंथी नर्तक दलों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा रहा है। आयोजन में सहयोग देने वाले सभी समाज के लोगों को सम्मानित करने की भी योजना है।
देश-विदेश में मशहूर है छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य। यह छत्तीसगढ़ के सतनामी समुदाय का पारंपरिक नृत्य है। इस नृत्य में बाबा गुरूघासीदास जी के संदेशों को गीतों और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। यह वस्तुतः एक धार्मिक और आध्यात्मिक नृत्य है। यह नृत्य सामूहिक अराधना की तरह है। इस नृत्य की विशेषता मांदर की थाप और मंजीरे की झांझ में तेज गति से नर्तक नृत्य प्रस्तुत करते है। तेज गति से र्प्रस्तुत किए जाने वाले इस नृत्य से दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। पंथी नृत्य में कई वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल होता है, जैसे मांदर, झांझ, झुमका, मंजीरे, चिकारा, हारमोनियम, और बेन्जो आदि शामिल होता है।
संसद में गडकरी ने क्यों दी ठेकेदारों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी ?