राज्य सरकार का आरोप, कृषि मंत्री बोले- वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रही है केंद्र सरकार
राजनीति छोड़ पीएम से करें टीके की मांग करें भाजपा नेताः कवासी लखमा
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति हो रही है। इस बीच कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। केंद्र को टीकाकरण की जवाबदारी राज्यों को सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 35 हजार करोड़ का बजट वैक्सीनेशन के लिए रखा है। प्रदेश में ऑर्डर करने के बाद भी डोज नहीं मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों का यही हाल है, वैक्सीनेशन को परिमार्जित करना चाहिए।
इससे पहले वैक्सीन की कमी पर लखमा ने कहा है कि प्रदेश में 18 से 44 साल के वैक्सीनेशन के लिए 45 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन राज्य में 20 हजार टीके भी मौजूद नहीं है। इस पर मंत्री ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है कि राजनीति करना छोड़ प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वैक्सीन की मांग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवानों की उम्मीद पर पानी फेरा जा रहा है। लोग टीका लगाने को तैयार है पर हमारे पास टीका नहीं है।