राज्य सरकार पेट्रोल डीजल पर वेट कम करे- युवा मोर्चा
दंतेवाड़ा। पेट्रोल डीजल के दाम में वेट कम करने की मांग को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा चितालंका स्थित पेट्रोल पंप में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही टैक्स में छूट की मांग को लेकर लोगों से हस्ताक्षर करवाया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने बताया कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश की तरह दंतेवाड़ा जिले में भी राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल की कीमत में वेट कम करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया है.
जिस प्रकार भुपेश सरकार सदैव केंद्र सरकार पर उंगली उठाते आई है जबकि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा हाल ही देशवासियों के हित में 5 व 10 रू. की छुट दी गई है और अब छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को भी ईंधन की कीमतों में वेट कम करने की जरूरत है। इसी मांग को लेकर युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चेतराम अट्टामी, ओजस्वी मंडावी, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नंदलाल मुडामी, श्रवण कडती, भुनेश्वर पुजारी, रामू नेताम, सुमित भदौरिया, कृष्ण कांत शिवहरे, अभिषेक राठौर, अविनाश मिश्रा, लक्ष्मी यादव, अरविंद कुंजाम, बृजेश राणा, अजय अवस्थी, दिनेश कौशल, राजेश नाग, पिसे वट्टी, राहुल, शिव प्रताप, प्रतीक, वेणु शंकर,धीरज यादव, ईश्वर, सुरेन्द्र भास्कर, रत्तीराम, कमलोचन, चंद्र कांत इत्यादि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।