पाखंजुर से विप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-
पखांजुर। बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (State BJP President) विक्रम सिंह उसेंडी सद्भावना भवन पहुंचे। वहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भाजपा में प्रवेश कराया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठित होकर प्रदेश के किसान और युवा साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए उनके हक़ की लड़ाई लड़ने का अब वक़्त आ चुका हैं ।”
कांग्रेस सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
विक्रम सिंह उसेंडी ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार किसानों से लगातार वादाखिलाफी कर रही है। जो भी वादे कांग्रेस सरकार ने आम लोगों से किया था और जिन वादों के बल पर कांग्रेस सरकार ने 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई। उन वादों को कांग्रेस सरकार अब पूरी तरह से भुला चुकी है । कांग्रेस सरकार अन्नदाताओं से जो वादाखिलाफी कर रही है। लगातार गरीब किसानों के प्रति जो दमनकारी नीति अपना रही है।
किसानों का साथ देने की कार्यकर्ताओं से अपील
उसके खिलाफ अब भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं (BJP worker) को संगठित होकर प्रदेश के भूपेश सरकार के खिलाफ किसानों का साथ देते हुए बड़ा आंदोलन करने की आवश्यकता आन पड़ी है । कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर अब किसानों के साथ उनके हक की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का समय आ चुका है । जब तक प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों का हक नहीं देती तब तक भाजपा संगठन एकजुट होकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगा । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता शंकर सरकार ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस सरकार ने अंतागढ़ विधानसभा को 1 अरब 18 करोड़ का बजट देने की बात कही जा रही है ।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर नाकामी छिपाने का आरोप
स्थानीय कांग्रेस (Congress) नेताओं ने बड़े-बड़े विज्ञापन लगाकर इस बजट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जबकि इसमें से अधिकांश कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत हो चुके हैंं। कुछ कार्य पहले से ही पूर्ण हो चुके हैं। कुछ कार्य केंद्र सरकार के योजना के तहत स्वीकृत हैं। ऐसे में यहां के स्थानीय नेता इसे अपनी नाकामियां छुपाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं । भाजपा सरकार ने पिछले 15 सालों में क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं परंतु कभी उनका इस तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं किया है बल्कि जनता के समक्ष कार्य को पूर्ण करके दिखाया है । प्रदेश की भूपेश सरकार अब केवल विज्ञापन की सरकार ही बनकर रह गई है ।
पिछड़ रहा परलकोट इलाका
परलकोट (Parlakot,) क्षेत्र भाजपा शासनकाल में जितनी तेजी से तरक्की कर रहा था। अब कांग्रेस सरकार में उतनी ही तेजी से विकास कार्यो से पिछड़ रहा है । प्रदेश की सरकार ने सबसे बड़ा मजाक प्रदेश के युवाओं के साथ किया है ,कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रदेश के प्रत्येक युवा बेरोजगार को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था परंतु सरकार बनने के आज लगभग 18 महीने बाद भी बेरोजगारों को उनका बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाया हैं ।
20 लोगों ने किया भाजपा में प्रवेश
सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार जतन विश्वास सहित 20 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष असीम राय , पखांजुर मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल सिंह, पूर्व नगरपंचायत उपाध्यक्ष नारायण साहा, युवा नेता जितेश मुखर्जी, पखांजुर नगरपंचायत नेता प्रतिपक्ष मोनिका साहा,नृपेन हलदार,किशोर हालदार, मनोज हालदार,निमाई विश्वास, गोविंद, पोल्टू कुंडू,उत्पल राणा,लालटू कुंडू,गणेश साहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।