21 सितंबर से जगदलपुर से इन दो शहरों के लिए शुरू हो रही विमान सेवा

रायपुर। राज्य सरकार की पहल पर जगदलपुर से हवाई यात्रा शुरू हो रही है। एयर एलायंस जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। जगदलपुर के एयरपोर्ट की आपत्तियों का निराकरण एयरपोर्ट प्रबंधन व जिला प्रशासन ने डीजीसीए के द्वारा करवा लिया गया था।
अब नियमित विमान सेवा के लिए सेड्यूल भी जारी हो गया है। 21 सितंबर से हैदराबाद और रायपुर के लिए विमान यहां से उड़ान भरेंगे। इससे पहले 5 अगस्त से विमान सेवा शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकि वजहों से इसमें देरी हुई।
इस साल मार्च में जगदलपुर विमानतल में हवाई बेड़े ने ट्रायल लैंडिंग की थी। 21 सितंबर से एयर एलायंस का 70 सीटर विमान एटीआर 72 सुबह 9.00 बजे हैदराबाद से उड़कर 10.25 बजे जगदलपुर पहुंचेगा। सुबह 10.55 को यह विमान रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और 12 बजे रायपुर पहुंचेगा। 12.30 बजे यह विमान रायपुर से उड़ान भरकर 1.35 पर जगदलपुर पहुंचेगा और दोपहर 2.05 बजे विमान हैदराबाद के लिए यहां से रवाना होगा। यह विमान 3.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगा।