
रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायलों की तुरंत हेल्प कर जान बचाने वाले 5 गुड सेमेरिटंस को अपने ऑफिस बुलवाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन सेमेरिटंस की फोटो बड़े होर्डिंग में लगाएं, ताकि अन्य लोग भी मोटिवेट हो सकें। कार्यक्रम में ASP ट्रैफिक अनुराग झा समेत ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह भी मौजूद थे।
दरअसल, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध करवाने वाले व्यक्तियों को उच्चतम न्यायालय ने गुड सेमेरिटंस यानी नेक व्यक्ति की संज्ञा दी है। साथ ही इन्हें मोटिवेट और इनाम देने के लिए भी निर्देशित किया है।
PCC चीफ ने बीजेपी पर लगाया सोने के सिक्के बाटने का आरोप.