बिलासपुर- (Spinal Muscular Atrophy Type-2) दुर्लभ बीमारी से जूझ रही बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए आखिरकार आज इंजेक्शन का बंदोबस्त हो गया है. बता दे कि कोल इंडिया ने एसईसीएल कर्मी के बेटी सृष्टि को बचाने की पहल की है. बता दें सृष्टि को लगने वाला इंजेक्शन 16 करोड़ का है.. जो कि आज सृष्टि को लगाया जाएगा. जहां उसकी जान बच सकेगी.
बच्ची सृष्टि स्पाइनल मस्कूलर एट्रोफी टाइप-2 से ग्रसित है. वही परिवार और माता पिता के चेहरे में भी आज खुशी दिखाई देगी. कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.
आपको बता दें कि सृष्टि रानी एसईसीएल के दीपिका क्षेत्र में कार्यरत ओवरमैन सतीश कुमार रवि की बेटी है. जो कि स्पाइनल मस्कूलर एट्रोफी टाइप-2 (Spinal Muscular Atrophy Type-2)बीमारी से ग्रसित है. स्रष्टि को बचाने के लिए डॉक्टरों ने जो इंजेक्शन बताया उसकी कीमत सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए. जो कि 16 करोड रुपए का है. 2 साल की पीड़ित बच्ची सृष्टि को आखिरकार आज यह इंजेक्शन कोल इंडिया के सहयोग से लगने वाला है. जिसके बाद पीड़ित बच्ची को इस बीमारी से निजात मिल जाएगी..
read more..
बड़ी खबर: सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट..