श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) में रहने वाले कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू उम्र 68 वर्ष की मंगलवार को आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के एक दिन बाद अब उनकी बेटी श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को ललकारा है. उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो उनके सामने आकर उनसे बात करें. इस के साथ ही श्रद्धा बिंद्रू ने कहा “मैं हिंदू होने के बावजूद वह कुरान पढ़ी हैं जिसमें लिखा है शरीर भले ही मार दिया जाए, स्प्रिट और जज्बा कहीं नहीं जाएगा। मक्खनलाल बिंद्रू जज्बे में जिंदा रहेंगे।”
सोशल मीडिया में श्रद्धा बिंद्रू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता के हत्यारों को ललकारते और धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों की हत्या कर रहे आतंकियों को कुरान का पाठ पढ़ाते नजर आ रही हैं.
श्रद्धा बिंद्रू ने कहा, ‘मैं एक असोसिएट प्रोफेसर हूं, मैंने शून्य स्तर से शुरूआत की, मेरे पिता ने साइकिल से शुरूआत की, मेरा भाई एक प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ है, मेरी मां दुकान में बैठती है, महिला है फिर भी। यही माखन लाल बिंद्रू ने हमें बनाया है। एक कश्मीरी पंडित, वह कभी नहीं मरेंगे। तुम सिर्फ शरीर को मार सकते हो। मैं एक हिंदू होकर भी कुरान पढ़ी हूं और कुरान कहता है कि ये जो चोला है, ये जो शरीर का चोला है, ये बदल जाएगा लेकिन जो इंसान का जज्बा है, स्प्रिट है वह कहीं नहीं जाएगा।’
अपने पिता के हत्यारों को ललकारते हुए उन्होंने कहा, ‘मक्खन लाल बिंद्रू जज्बे में जिंदा रहेंगे। और जिसने उन्हें तब गोली मारी जब वह काम कर रहे थे उसमें अगर हिम्मत है तो सामने आए। आमने-सामने डिबेट कर ले। तब हम देखेंगे कि तुम क्या हो। जब एक शब्द भी मुंह से नहीं निकलेगा तो सिर्फ मुंह टेढ़े-मेढ़े करते दिखोगे। तब समझ आएगा जब एक शब्द भी बोल नहीं पाओगे। सिर्फ पत्थर ही मार सकते हो, पीछे से गोलियां ही चला सकते हो। क्या करोगे तुम लोग, एक शरीर तो उड़ा दिया न तुमने, उस शरीर ने जिसको पैदा किया, वो मैं हूं, उस बाप की बेटी। आ जा सामने, इतनी औकात है न, आ मेरे सामने और मेरे से बात कर।’
श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकवादियों को ललकारते हुए कहा है की वे सामने आए और उनसे बात करें.