
सुपरहीरोस के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए है. सुपरहीरो(superheroes) के कैरेक्टर में सबसे चहेतों में स्पाइडरमैन(Spider Man) का नाम शामिल है. वैसे ही बहुत सारे सुपरहीरो कैरेक्टर के फैंस भरे पड़े है और हर किसी के मन में कभी न कभी अपने सुपरहीरो से मिलने की इच्छा होती ही है. एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जो स्पाइडरमैन का है जिसमें वह बच्चे के साथ मस्ती करता दिख रहा है. वीडियो में देख सकते हैं बच्चा टीवी में स्पाइडरमैन का ही कोई कार्टून शो देख रहा है. तभी दरवाजे से होते हुए स्पाइडरमैन वहां आ जाता है. अपने सुपरहीरो को देख पहले तो बच्चे को यकीन नहीं होता है, लेकिन अगले ही पल वो उससे गले मिलने लगता है और काफी खुश होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने पिता के साथ कमरे के फर्श पर बैठा है और स्पाइडरमैन की कार्टून सीरीज देख रहा है. तभी पेड्रो मोरिलो जूनियर नाम का एक शख्स स्पाइडरमैन जैसा ड्रेस पहनकर वहां आ जाता है. अपने सुपरहीरो को सामने देख बच्चा खुशी से हंसने लगता है. थोड़ी देर बाद बच्चा स्पाइडरमैन से खूब बातें भी करता है. जिस शख्स ने स्पाइडरमैम का ड्रेस पहना हुआ उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.