
कोंडागांव। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार की रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार कोंडागांव निवासी अमित कुमेटी (26) कोरबा निवासी बादल तिर्की (30) के साथ कोडागांव से अपने निजी काम से जगदलपुर की तरफ आ रहा था। इस बीच जगदलपुर से कोडागांव की तरफ जा रही एक ट्रक के साथ कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा जोबा गांव के पास हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के पूरी तरह से परख्च्चे उड़ गए। हादसे के बाद इस वहां गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी कोंडागांव पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि कोरबा का रहने वाला युवक पिछले कुछ समय से कोंडागांव में ही रहकर अपना व्यापार कर रहा था। इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।