
बिहार। नवादा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 4 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय नागरिक और मृतक के परिवार वालों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार ये घटना तब घटी जब चारों मजदूर गया-नवादा रोड के रास्ते काम पर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें शोभिया मंदिर के पास रौंद दिया। घटना में एक पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गया है। आरोपी ड्राईवर मौके से फरार है। वहीं घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय नागरिक और मृतक के परिवार वालों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मरने वालों की पहचान प्रह्लाद कुमार जिसकी उम्र 17 साल, पिता रामबाबू चौहान, समीर कुमार उम्र 26 साल, पिता समीर कुमार,आकाश कुमार उम्र 15 साल, पिता श्रीकांत चौहान के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल शख्स का इलाज नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है।