रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज पर टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया है।
मंदिर हसौद थाने में यश सायकिरण निवासी जामुन जिला दुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मंगलवार को भतीजी बी. काव्या (18) के साथ ग्राम पिरदा अपने दीदी के घर कार्यक्रम में गए थे। बुधवार को दोने वापस अपने घर पावर हाउस भिलाई जा रहे थे। शाम करीब चार बजे एनएच 53 रोड छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे थे। उसी समय पीछे से आ रही टैंकर चालक ने उनकी गाड़ी को ठोकर मार दी। जिससे दोनों गिर गए।
इस हादसे में बी. काव्या टैंकर के चक्के के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टैंकर चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने टैंकर जब्त कर टैंकर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।