सोनू सूद ने किया यूट्यूबर का समर्थन, कहा- उसने भले के लिए आवाज उठाई…
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में उतर आए हैं। सोनू ने ट्वीट कर कहा है कि कश्यप ने हमेशा बिहार और बिहार के लोगों के लिए ही आवाज उठाई है।
सोनू ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।‘ सोनू सूद का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
मनीष कश्यप की याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की, जिसमें उसने अपने खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दायर प्राथमिकियों को एक साथ सम्बद्ध करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, तमिलनाडु और बिहार सरकारों को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को निर्धारित की। शीर्ष अदालत ने कश्यप की याचिका पर उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब भी मांगा।