सोनू निगम से कॉन्सर्ट में धक्का मुक्की, MLA के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई। गायक सोनू निगम के मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान हाथापाई औक धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद में सोनू निगम के एक सहयोगी जख्मी हो गए। सोनू निगम की ओर से इस मामले में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, चेम्बूर में सोमवार रात को चेम्बूर फेस्टिवल का आखिरी दिन था। इसमें सिंगर सोनू निगम लाइव परफॉर्म करने पहुंचे थे। जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद अपनी टीम के साथ जा रहे थे, तभी सीढ़ी से उतरते समय उनके और उनकी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई। इस दौरान धक्का मुक्की में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। उन्हें चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें चेम्बूर के जेन (zen) अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, सोनू निगम को इस दौरान कोई चोट नहीं आई है।
सोनू निगम की टीम के द्वारा बताया गया कि जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद लौट रहे थे, तो उद्धव गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल सोनू के मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगे। इसके बाद जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो एमएलए के बेटे ने पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरी को धक्का दिया। फिर सोनू के साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान सोनू निगम के साथ रब्बानी खान भी मौजूद थे, वे धक्का मुक्की के दौरान स्टेज से नीचे गिर गए।
सोनू निगम ने चेम्बूर पुलिस स्टेशन में विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल फातेरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चेम्बूर पुलिस ने सोनू की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), 323 (जानबूझकर किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना), 337 ( ऐसे कृत्य से आहत होना जो मानव जीवन आदि को खतरे में डालता है) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुट गई है।