
रायपुर। राजधानी रायपुर के औधोगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड में बड़ा हादसा हुआ है. जहाँ गर्म लोहा गिरने से दो मोल्ड आपरेटर झुलस गए हैं. जिसमें एक कि आज मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 31 जनवरी की सुबह साढ़े नो बजे की है. पुलिस को कंपनी की ओर से सूचना मिली है की गर्म लोहा लेकर जा रहे क्रेन से लोहा नीचे गिरा। जो छिटककर नीचे काम कर रहे मोल्ड आपरेटर यशवंत कुमार पिता मुसाफिर राम, उम्र 33 वर्ष निवासी जिला महू, उत्तरप्रदेश और सुरेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 33 निवासी झुनझुन राजस्थान के ऊपर गिरी। जिससे दोनो गंभीर रुप से झुलस गए दोनो को कंपनी प्रबंधन ने तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 2 फरवरी को इलाज के दौरान यशवंत कुमार की मृत्यु हो गई. जबकि दूसरे मोल्ड आपरेटर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज जारी है।
फ़िलहाल, हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात एंड पावर में घटना किन परिस्थितियों में हुई, क्या कारण रही. इसकी अभी जांच की जा रही है. पुलिस ने पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।