देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

पखांजुर थाने में जवानों ने खेली होली

अफसरों की मौजूदगी में दिखा जवानों में उत्साह, थाने में लगा लोगों का जमावड़ा

पखांजुर। बुधवार को पाखंजुर पुलिस थाने (Pakhanjur Police Station) में पुलिस के जवानों (Jawan) और अधिकारियों ने जमकर होली खेली । पखांजुर थाने के जवान होली (Holi) के दिन से ही लोगों की सुरक्षा में लगे थे।इसके बाद होली के एक दिन बाद यानि बुधवार को सुबह इन जवानों ने अपने नगर निरीक्षक तहसीलदार नायब तहसीलदार की मौजूदगी में जमकर होली खेली।

अफसरों की मौजूदगी में दिखा जवानों में जोश

बुधवार को पुलिस थाना पखांजुर में पुलिस के सारे जवान और अधिकारी इकट्ठा हुए। यहां उनके उत्साह वर्धन के लिए तहसीलदार (Tehsildar),नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) भी पहुंचे। जवानों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए । अपने सभी स्टाफ अधिकारी को अपने बीच पाकर जवानों का उत्साह आसमान पर पहुंच गया। आज सभी वर्दीधारी सादे कपड़ों में और रंगों से सराबोर नजर आए।

नजर आया गजब का उत्साह

पखांजुर थाना में पुलिस जवानों में होली खेलने का गजब का उत्साह नजर आया ।एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाने के साथ मुंह मीठा भी कराया जा रहा है। पुलिस जवानों की इस होली में मीडिया कर्मी भी शामिल हुए। एक दूसरे के गले लग कर होली की शुभकामनाएं दी गई और रंग गुलाल से रंग कर सारे भेद मिटा दिए गए।

कार्यक्रम में ये लोग भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में बिप्लब कुण्डू,मिथुन मंडल,अंकित बाला,सुभ पाइक, मिंटू सिकदार,दीपंकर समद्दार, सुकान्त विस्वास,हरण बिस्वास,गोपाल ब्रम्हचारी,बिजय मजूमदार,गणेश सरकार,लालटू कुण्डू,मनोज राय, मोंटी,सुमित बरोई, और सारे
लोग उपस्थित थे।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close