छत्तीसगढ़
जवानों को मिली सफलता, बीजापुर में 2 नक्सली ढेर, दोनों के शव बरामद …
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई है, यहाँ सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से अब भी फायरिंग जारी है। मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेंड्रा के जंगल मे भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं जिसके आधार पर बीजापुर से DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। आज सुबह जवान इलाके के जंगल पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायर खोल दिया। वहीं जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। शाह के दौरे से पहले जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। बता दे की इससे पहले भी कल जवानो ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था,
साय सरकार की रिपोर्ट कार्ड पर क्या कहता है पब्लिक का रिपोर्ट कार्ड ?