रायगढ़ के बाबाधाम में सीएम भूपेश ने पूजा-अर्चना की, प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार रात दिल्ली से सीधा रायगढ़ पहुंचे। इसके बाद देर रात परिवार के साथ कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबा धाम में दर्शन के लिए पहुंचे। वहां परिवार सहित पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। सीएम बघेल के साथ उनके बेटे चैतन्य, बेटियां स्मिता और दीप्ति सहित दोनों दामाद भी बाबा धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान तकरीबन एक घंटे मंदिर में रुके। उनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे। भूपेश के कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर में चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। गिने चुने लोगों को ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया था।
जशपुर में अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण
भूपेश बघेल शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर दोपहर करीब 12 बजे जशपुर पहुंचेंगे। सीएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे, फिर रणजीता स्टेडियम में लोकार्पण शिलान्यास करेंगे और आमसभा में शामिल होंगे। साथ ही पुरातत्व संग्रहालय, गढ़ कलेवा जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे। बाला छापर में नवनिर्मित सरना एथनिक रिसॉर्ट में समाज प्रमुख और संगठन प्रमुखों से चर्चा करेंगे।