
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के अब तक 774 डायरेक्टर और पदाधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। जो आम लोगों को लालच देकर पैसे डकार कर फरार हो गए। शुक्रवार को आईजी और एसपी की कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी दी गई। सीएम बघेल ने इस दौरान सभी आईजी-एसपी को चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।READ MORE: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कभी होगी या नहीं ? सीएम के “नशा के विरुद्ध युद्ध” ट्वीट पर पूर्व सीएम का तंज, शराब भी नशा है उसके विरुद्ध युद्ध कब शुरु होगा?
सीएम ने बैठक में सभी एसपी को इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर और एसपी आपसी समन्वय कर चिट फंड कंपनियों की अन्य सम्पत्तियों को चिंहांकित कर कुर्क करने को कहा है। इस साथ ही सीएम ने कहा है कि इस कार्यवाही में विलम्ब न हो।
आज आईजी-एसपी की बैठक में मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों पर हुई कार्रवाई का हिसाब लिया। एक-एक जिले में कार्रवाइयों की रिपोर्ट ली गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही सीएम ने निवेशकों से मिले आवेदनों का परीक्षण एवं उनके द्वारा कंपनियों में डिपॉजिट राशि का आंकलन करने भी निर्देश दिये हैं ।