पुलिस ने काटा लाइनमैन का चालान, गुस्से में आकर काट दी थाने की बिजली, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश। ट्रैफिक पुलिस ने विद्युत विभाग के एक कर्मचारी का चालान काट दिया, जिससे गुस्से में आकर लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट डाला। ये मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने विद्युत विभाग के कर्मचारी का चालान काटा था। जिसके कारण उसने ये कदम उठाया। वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नाराज आ रहा है कि लाइनमैन थाने की बिजली काट रहा है।
जानकरी के अनुसार, ये मामला थानाभवन थाने का है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारी का 6 हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं थाने पर विद्युत विभाग का हजारों रुपये का बकाया था। जिसके कारण थाने का कनेक्शन ही काट दिया गया और बिजली गुल कर दी गई। बिजली काटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज
थानाभवन पुलिस ने लाइन मैन का काटा चालान,तो बदले में विद्युत विभाग की टीम ने थाने पर ज्यादा बकाया बिल होने पर थाने का काटा कनेक्शन,मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना ! pic.twitter.com/yqdkz86n9U
— Pankaj Prajapati Shamli (@PankajShamli) August 23, 2022