छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ओडिशा से हो रही धान की तस्करी, 25 क्विंटल धान के साथ पिकअप जब्त

जशपुर। ओडिशा से सटे सीमावर्ती गांव तपकरा के समडमा गांव में खाद्य अधिकारी ने धान से भरा पिकअप जब्त किया है। बिचौलिए ने 25 क्विंटल धान का पिकअप वाहन में अवैध परिवहन कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की थी। सूचना पर खाद्य अधिकारी ने धान से भरा वाहन जब्त कर तपकरा पुलिस के सुपुर्द किया। पूरा मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है।