पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स की तस्करी, BSF ने ड्रोन पर फायरिंग कर जब्त की 25 करोड़ की हेरोइन जब्त

राजस्थान। राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग कर पाकिस्तान के ड्रोन को गिरा दिया। बीएसएफ ने यहां करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की पांच किलो हेरोइन बरामद की है।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। यह कार्रवाई बीकानेर जिले के 13 KD नेमीचंद पोस्ट के पास हुई। रात को सीमा पर मंडरा रहे ड्रोन को देखकर बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बॉर्डर फोर्स के जवानों ने 42 राउंड फायर कर ड्रोन को मार गिराया। बाद में मौके पर बीएसएफ के जवानों ने वहां से हेरोइन के पैकेट बरामद कर जब्त किए।
बरामद की गई हेरोइन का वजन पांच किलो था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उसके बाद बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को सुबह खुद मौके के लिए रवाना हो गए।