स्लिम और टोन्ड फिगर को मेंटेन करने के लिए फॉलों करें नुसरत भरूचा की ये टिप्स
अपनी फिल्मों में नुसरत भरूचा ने अपनी फिगर से काफी वाहवाही लूटी। वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं। अपने स्लिम और टोन्ड फिगर को मेंटेन रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं लेकिन वो अपने खाने से कभी नाराज़गी नहीं रखती।
अगर आप भी नुसरत भरूचा जैसी फिगर चाहती हैं तो उनकी बताई बातों का ध्यान रखें और उनकी बताई टिप्स को जरूर फॉलो करें।
मॉर्निंग में गर्म पानी और वर्कआउट
नुसरत कहती हैं कि सुबह उठकर वह सबसे पहले गर्म पानी पीती हैं और उसके साथ वर्कआउट भी करती है। इन दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन वजन कम करने में काफी मददगार होता है। उन्होंने कहा कि गर्म पानी में शहद मिलाकर पीना ज्यादा असरदार साबित हो सकता है।
छोटे-छोटे वर्कआउट करना है फायदेमंद
उन्होंने छोटे-छोटे वर्कआउट के बारे में भी बात करते हुए कहा कि वर्कआउट को शुरु करने वालों के लिए यह फायदेमंद होता है।
शुरुआत में योग और स्ट्रेचिंग, ज़ुम्बा या पिलाटेज जैसे लाइट वर्कआउट कर सकते हैं और धीरे-धीरे फिर वेट लिफ्टिंग, पुशअप्स की तरफ बढ़ें। अगर पहली बार कोई वर्कआउट करने जा रहे हैं तो शुरुआत के कुछ महीने तो बस लाइट वर्कआउट ही करें।
Only-Fruit प्लेन को करती है फॉलो
वह जब शूटिंग में बिजी होती हैं तो उस टाइम No-Carbs डाइट ही लेती हैं और जब शूट पर नहीं होती तो सिर्फ और सिर्फ Only-Fruit डाइट से खुद को मैटेंन करती है। उनका मानना है कि फलों का सेवन करने से शरीर में कैलोरी और फैट नहीं बढ़ता है और इस वजह से वजन कम करना भी आसान हो जाता है।
नो-कार्ब्स
उन्होंने कहा कि वह अधिक खाने की शौकीन नहीं हैं तो ऐसे में वह कोशिश करती हैं कि कार्ब्स का कम से कम सेवन करें। इससे बॉडी फिट रहता है और शरीर में फैट इकट्ठा भी नहीं होता है। कार्ब्स को डाइजेस्ट करना मुश्किल होता है और इस वजह से वह शरीर में जमा होते जाते हैं जिससे वजन बढ़ता है।
फिट रहने के लिए सही वक्त पर लेती है डाइट
नुसरत कहती हैं कि वेट लूज करने के लिए सही टाइम पर खाना जरूरी होता है। मील्स स्किप करने से वेट लूज नहीं होता। आप meals स्किप मत कीजिए, बस उसे हेल्दी बना दीजिये।
जैसे दिन में दो रोटी और सब्ज़ी खाइए और रात को फ्रूट्स, सूप या सलाद। जीरा, नमक आय शहद डाल कर पानी पीने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही होगा, वेट लूज नहीं। यह सब बेअसर अफवाह जैसे टिप्स हैं।