
रायपुर। कॉलेज कैम्पस में थप्पड़ कांड का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जहां एक लड़की और लड़के के बीच विवाद हुआ और लड़की ने लड़के को लगातार 4-5 थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो राजधानी रायपुर स्तिथ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय(KTUJM) के कैंपस का है।
बताया जा रहा है कि लड़की ने लड़के पर अभद्र टिप्पणी व अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी छात्र ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सुर्खियों में है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की-लड़के को मोबाइल पर कुछ दिखाती है। जिसके बाद लड़का कसम खाते हुए दिखता है और बोलता है ये मेरा नंबर नहीं है। बातचीत के दौरान अचानक लड़की उसे जोरदार थप्पड़ मार देती है, जबकि लड़का बार-बार कसम खाता है की वो उसका नम्बर नहीं है उसके बावजूद उसकी एक बात लड़की नहीं सुनी और फिर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
बताया जा रहा है कि लड़का लड़की को कुछ गलत मैसेज किया था जिसे दिखाते हुए लड़की उससे बात कर रही थी तभी उस लड़की का पारा चढ़ा और उसने मारना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में मार खा रहे सख्स का नाम निखिल बताया जा रहा है। जो NSUI संगठन से जुदा हुआ है.
थप्पड़ छात्रा लगातार लड़के को मरते रहती है लेकिन वहां खड़े छात्र भी लड़ाई छुड़ाने के बजाए विवाद देखते रहे। हालांकि इस मामले की पुष्टि अभी तक विश्वविद्यालय ने नहीं कि है और कहा गया है कि यदि कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन वायरल इस वीडियो से और जानकारी प्राप्त करने पर यह साफ हो गया है कि यह घटना विश्वविद्यालय परिसर का ही है। वही इस मामले पर NSUI ने 2 साल के लिए संगठन से निष्काषित कर दिया है.
READ MORE..