देश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 34 घायल
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रही यात्रियों से भरी एक बस ने शुक्रवार को राजमार्ग पर एकतरफा यात्रा प्रतिबंध से बचने के लिए घूमकर जाने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में वह मजाल्ता इलाके में एक खाई में गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।
-आईएएनएस