CG NEWS : रेप केस में जेल में बंद विचारधीन बंदी की मौत, परिजनों ने पुलिस और डॉक्टरों पर लगाया आरोप

राजनांदगांव। जिले में एक रेप केस के मामले में जेल में बंद विचाराधीन बंदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक का पिछले तीन दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मोहित पटेल(20) को 4 महीने पहले चिखली पुलिस ने एक लड़की से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था। उसका मामला कोर्ट में चल रहा है। उसे जिला जेल में रखा गया था। इस बीच 29 जुलाई को उसकी तबीयत बिगड़ी थी। जिस पर उसे शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया गया था। यहां पिछले 3 दिनों से उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि पुलिस और डॉक्टर की लापरवाही के कारण मोहित की मौत हुई है।
अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि उसकी मौत किस कारण से हुई है। जेल अधीक्षक का कहना है कि मोहित ने पेट दर्द होने की शिकायत की थी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था।