उत्तराखंड। काशीपुर में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या करने के बाद पुलिस थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ननिया पत्नी रईस अपनी पुत्री शिबा (22) के साथ काशीपुर के अलीखां मोहल्ले में रहती थी। गुरुवार को लगभग 11 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद सलमान ने धारदार हथियार लेकर पहले बाजार जा रही शिबा की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद वह हथियार लेकर शिबा के घर जा पहुंचा और उसकी माँ की भी गला रेत कर हत्या कर दी।
इसके बाद खून से सने हाथों के साथ सलमान हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया, जहां उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने मां और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन की बात सामने आयी और शिबा उससे बात नहीं कर रही थी। बुधवार रात को भी सलमान ने शिबा से संपर्क साधा लेकिन शिबा ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद आज सुबह उसने शिबा को रास्ते में रोक लिया और चाकू से उसका गला रेत दिया।