
राजस्थान। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सिंगर मीका सिंह को पुलिस सुरक्षा दी गई है। मीका सिंह इन दिनों जोधपुर में अपने रियलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने होटल के बाहर पुलिस तैनात की है। कुछ पुलिसकर्मियों को होटल के अंदर भी तैनात किया गया है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की मीका ने सोशल साइट्स पर लगातार निंदा की है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मीका सिंह के बेहद करीबी दोस्त थे। मीका के टि्वटर पर इन पोस्ट्स के बाद होटल द उम्मेद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जोधपुर में स्वयंवर मीका दी वोटी रियलिटी शो की शूटिंग पिछले 3 सप्ताह से चल रही है।
सिद्धू मूसेवाला की जबसे हत्या हुई है सिंगर मीका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सिंगर की बाद मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पहले पंजाबी होने पर फ्रक महसूस होता था लेकिन अब उन्हें शर्म आती है। जिस तरह से पंजाब में ही पंजाबियों ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया उसे मीका ने शर्मनाक बताया।