रायपुर। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि 1 मार्च महाशिवरात्रि से श्रीलंका अशोक वाटिका से प्रारंभ हुई राम वन गमन पथ काव्य यात्रा 19 मार्च को प्रदेश की संस्कारधानी राजनांदगांव पहुंचेगी. जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात विभिन्न जिलो से होते हुए यात्रा 24 मार्च को राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर में शाम को 5 बजे पहुंचेगी।
योगेश अग्रवाल ने बताया कि राजधानी रायपुर पहुंचने पर राम भक्तों द्वारा राम मंदिर में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. तत्पश्चात यात्रा के रात्रि विश्राम के साथ-साथ मंदिर के सामने कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि देश के 232 स्थानों पर जहां भगवान राम पहुंचे थे उन स्थानों पर यात्रा पहुंचकर लगभग 6009 किलोमीटर की यात्रा करते हुए विभिन्न राज्यों से होते हुए यात्रा 10 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।