
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाल्कर के हत्याकांड से जुड़े मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। श्रद्धा के हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद जिस लड़की को बुलाया था अब उसकी पहचान कर ली गई है। दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वह पेशे से डॉक्टर है और वह भी मनोचिकित्सक… अब दिल्ली पुलिस लड़की से संपर्क करके ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि यह युवती जब आफताब से मिलने उसके घर आई थी, उस वक्त उसके फ्रीज में श्रद्धा के टुकड़े रखे हुए थे।
आपको बता दें कि आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस भी शातिर मान रही है। पुलिस उसकी बातों पर यकीन नहीं कर रही। पुलिस को लग रहा है कि आफताब पुलिस को भ्रम में डालने के लिए बहुत सी झूठी बातें बता रहा है, इसलिए दिल्ली पुलिस उसका नार्को टेस्ट करा रही है।
श्रद्धा के हत्या मामले में इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को काटने के लिए पांच चाकुओं का इस्तेमाल किया था, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। हालांकि, एक आरी अभी भी नहीं मिली है।