रायपुर। राजधानी में देर रात गोली चलने और घायल के अपहरण की खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। राजेंद्र नगर स्थित बसंत विहार कॉलोनी में गोली की आवाज सुनकर स्थानीय रहवासी बाहर आये तो सभी कार सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि कर सवार लोग घायल को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुरे शहर में नाकेबंदी की गई। इसी बीच पुलिस को मरीन ड्राइव के पास लावारिस हालात में इंडिका कार मिली। कार के अंदर से पुलिस को सीट के नीचे एक जूता मिला साथ ही एक कटी हुई ऊंगली भी मिली। कुछ ही समय के बाद पुलिस को पता चला की गोली चलने से घायल हुआ व्यक्ति आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार के अंदर से गोली चलने जैसी आवाज आई, फिर ड्राइवर सीट से बाहर घायल युवक पीछे सीट पर जाकर बैठ गया। इसके बाद उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेकाहारा अस्पताल में इलाज कराते उसके दो दोस्त मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। गोली लगने से घायल युवक भूपेंद्र ध्रुव उर्फ आर्या साहू बस्ती, पुरेना का रहवासी है।