
कोरबा- कोरबा जिले के कुसमुंडा से गोलीकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर देर रात एक युवक को विवाद के चलते गोली मार दी गई. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार तिफरा बिलासपुर निवासी सुमित चौधरी का विवाद रेलवे साइडिंग कुष्मांडा के पास राजा खान,अशरफ खान और अभिषेक आनंद से हो गया.. जिसके बाद देर रात विवाद में सुमित चौधरी पर गोली चला दी. गोली लगने से सुमित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां सुमित चौधरी का अस्पताल में इलाज जारी है.
जिसके बाद तीनो आरोपी वह से फरार हो गए.वहीं इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर यह घटना हुई. घटना कि वजह अभी अज्ञात है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.