
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के स्थिती बढती ही जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों पर हमला किया है और सैन्य ठिकानों को तहस-नहस करने में कोई कसार नही छोड़ी है. और इस बीच बताया जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीएव की सड़कों पर भी जंग छिड़ चुकी है.
ऐसे में प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है वो घर के अंदर ही रहें, खिड़कियों से झांकने या बालकनी से निकल कर बाहर देखने की भूल बिल्कुल न करें. आपको बता दें, इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रूस राजधानी कीव पर हमला कर सकता है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने भी दावा किया है कि इस युद्ध में अब तक 1,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. इस युद्ध ये जुड़ा एक बेहद ही खौफनाक वीडियो (Shocking Videos) भी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर चल रहा एक टैंक अचानक से अपना रास्ता बदल लेता है और एक कार को अपनी निचे रौंद देता है. टैंक कार के ऊपर ही चढ़ जाता है. जिसकी वजह से कार बुरी तरह से दब जाती है. बताया जा रहा है कि कार को रौंदने वाला टैंक रूस का था, जो यूक्रेन की सड़कों पर घूम रहा था.
Shocking! A tank CHANGES direction to drive over a car! #RussiaUkraineWarpic.twitter.com/i9g0YiJRuV
— Jason Hanifin (@JasonHanifin) February 25, 2022
दिल दहला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @JasonHanifin नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि यह चौंका देने वाला नजारा है, जिसमें एक टैंक अचानक से अपना रास्ता बदल देता है और कार के ऊपर चढ़ जाता है. महज 25 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन यानी 80 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
कुछ यूजर्स ने इस घटना को रूसी सेना का अमानवीय कारनामा बताया है. वहीं, वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने कमेंट्स में बताया है कि इस हादसे में चमत्कारिक रूप से कार चला रहे ड्राइवर की जान बच गई है.