
पंजाब। नवांशहर जिले में नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा थाना बहराम के अंतर्गत आने वाले टी पॉइंट – मालपुर रोड पर हुआ। ट्रक ड्राइवर मेजर सिंह 18 पहियों वाला ट्रक चला रहा था और टी-पॉइंट पर बड़ी ही लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में ट्रक मोड़ा, जिससे वाहन उसके नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क पर पलट गया।
ਫਗਵਾੜਾ-ਬੰਗਾ ਸੜਕ ਤੇ ਬਹਿਰਾਮ ਦੇ ਕੋਲ ਦਰਦਨਾਕ ਹਾਦਸਾ, ਟਰਾਲੇ ਥੱਲੇ ਕਾਰ ਆਉਣ ਨਾਲ ਤਿੰਨ ਦੀ ਦਰਦਨਾਕ ਮੌਤ।🥺
Three people were killed in a road accident near Behram on Phagwara-Banga road. 🥺 #Punjab #indianroad #rip #AccidenteVial pic.twitter.com/Op7SfnC36P— ☬Proud To Be Sikh ☬ (@arshdeep_fan) September 12, 2022
यह खौफनाक हादसा पंजाब के बंगा-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर हुआ। एक बड़ा सा ट्रक हाईवे पर एक क्रॉसिंग से अचानक मुड़ गया। इसी दौरान फगवाड़ा की तरफ से आ रहीं दो कारें उससे टकरा गईं, जिनमें से एक कार में मौजूद पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। दूसरी कार में सवार तीन लोगों को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कचूम्बर बन गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मेजर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर बीच हाईवे पर इतनी तेज रफ्तर से वाहन को मोड़ता है कि वह ट्रक पर अपना नियत्रण खो देता है, जिससे ट्रक पलट जाता है और दूसरी तरफ से आ रही गाड़ियां उससे टकरा जाती हैं।