
उत्तर प्रदेश। ललितपुर जिले के एक थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। गैंगरेप की नाबालिग पीड़िता ने एसएचओ पर रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले में 13 वर्षीया किशोरी ने आरोप लगाया है कि 22 अप्रैल को चार युवकों ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के चंगुल से छूटकर जब पीड़िता थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो वहां मौजूद थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की शिकायत एसपी से की है, जिसके बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। एसएचओ और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
ललितपुर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में एसएचओ और अन्य के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए हैं। हालांकि, आरोपी पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।