
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh,) का 28 वां जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही बन गया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh,) के 28वें जिले की कलेक्टर (Collector) शिखा राजपूत होंगी। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) सूरज सिंह परिहार बनाए जाएंगे। इनकी पोस्टिंग का आदेश (Posting Order) भी जल्दी ही जारी होने जा रहा है।
ऐलान के बाद ही शुरू हुई ये कार्यवाही
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जैसे ही छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए नए जिले की घोषणा की। महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग में अधिकारी एक्शन में आ गए। उन्होंने तत्काल ही आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जल्दी ही दोनों की पोस्टिंग का आदेश जारी हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के जानकार स़ूत्रों ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। इंतजार सिर्फ मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा का किया जा रहा था।
पहले से ही संभाले हुए हैं जिम्मेदारी:
हालांकि ये दोनों अधिकारी पहले से ही जिले में प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की कमान संभालें हुए हैं। राज्य सरकार ने उन्हें पहले से ही OSD की जिम्मेदारी दे रखी थी, लेकिन अब से कुछ देर बाद उनकी कलेक्टर व एसपी के तौर पर पदस्थापना दी जायेगी। नए जिले की घोषणा के मौके पर छत्तीसगढ के विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद थे। उन्होंने नए जिले में अगले साल से अरपा उत्सव मनाने का ऐलान किया है।