She has passed away… रिपोर्ट कार्ड में टीचर की गलती देख डरे लोग
सोशल मीडिया पर एक छात्रा का रिपोर्ट कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें टीचर द्वारा लिखी लाइन देख कर कोई भी डर जाए। जब भी किसी छात्र का रिजल्ट आता है तो माता-पिता यह जानने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं कि टीचर का उनके बच्चे के बारे में क्या कहना है। लेकिन एक टीचर की एक गलती सोशल मीडिया पर यूजर्स को डरा रही है।
टीचर के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2019 के टर्म थ्री पेपर के रिजल्ट पर अंग्रेजी में लिखा है ‘She has passed away’ जिसकी हिंदी मतलब है ‘वह मर चुकी है’। दरअसल, टीचर ये लिखना चाहती थी कि वह पास हो गई है, लेकिन गलती से उसने पास्ड अवे लिख दिया। छात्रा ने ज्यादातर विषयों में अच्छे अंक हासिल किए और कक्षा में सातवां स्थान हासिल किया। इस तस्वीर को अनंत भान ने ट्विटर पर शेयर किया था और इसे अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Oh, lord
Via FB pic.twitter.com/PApNboMp3X— Anant Bhan (@AnantBhan) March 27, 2023