खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत, मंदिर की दीवारों पर लिखे नारे, विदेश मंत्री का आया बयान

अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर पर हमला करने के साथ उसकी दीवार पर भी भारत विरोधी नारे लिखे थे। भारत ने इस शर्मनाक हरकत पर कड़ा एतराज जताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बयान आया है।
जयशंकर ने कहा कि भारत के बाहर खालिस्तानी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस को शिकायत की है और जांच जारी है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने अमेरिकी अधिकारियों को इस मामले में त्वरित जांच और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर तोड़फोड की गई है। वहीं, नेवार्क पुलिस ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि ऐसा पहले बार नहीं है जब हिंदू मंदिरो को विदेशों में निशाना बनाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया था।