
मुंबई- मुंबई में अंदर से झकझोर देने वाला अब, एक और ऐसा मामला सामने आया है जहां चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. दिन प्रतिदिन बढ़ते बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे मामलों में कोई राहत नही है. ऐसा ही मामला बीती रात मुंबई की चलती ट्रेनों में देखनें को मिला है जो बहुत ही शर्मसार करने वाला है.
बता दें कि मुंबई में लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में 20 साल की महिला से 8 लोगों ने गैंगरेप किया है. जहां शनिवार को 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं वही चार आरोपियों की तलाश जारी है. इस मामले में कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी औरंगाबाद रेलवे डिस्ट्रिक्ट में पडने वाले इगतपुरी से स्लीपर में कोच नंबर d2 में चढ़े थे. मुंबई जीआरपी कमिश्नर कैसर खालिद ने बताया कि इगतपुरी से पुष्पक एक्सप्रेस में 8 बदमाशों ने चलती ट्रेन में पहले लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और फिर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने इगतपुरी से कल्याण के बीच वारदात को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है.