
रायपुरः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराते हुए कहा है कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ समेत देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। गृहमंत्री ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति कलर अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए यह संकल्प दोहराया। गृहमंत्री ने 24 साल के अवधि में ही छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई और शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ पुलिस बहादुर पुलिस
केन्द्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस की नक्सल मोर्चे पर मिल रही कामयाबी की प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि बात चाहे कानून और व्यवस्था की हो या नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों से लोहा लेने की छत्तीसगढ़ पुलिस ने हर जगह अपनी बहादूरी साबित की है। गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस देश के चुनिंदा बहादूर पुलिस फोर्स में से एक है।
ली परेड की सलामी
अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले दिन रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 में शिरकत की। घुड़सवार दस्ते के साथ परेड ग्राउंड में गृहमंत्री शाह ने प्रवेश किया और पुलिस प्लाटून की सलामी ली। महिला पुलिस बैंड ने इस दौरान मनमोहक बैंड की प्रस्तुति दी।
कार्य़क्रम में सीएम,विधानसभा अध्यक्ष मौजूद
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राज्य गृहमंत्री विजय शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ पुलिस को 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शाह राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड में शामिल होने के बाद जगदलपुर के लिए रवाना हो गए। जगदलपुर में गृहमंत्री इंदिरा प्रदर्शनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे। यहां वे आत्मसमर्पित नक्सली, नक्सली हिंसा से पीड़ित और शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वे 24 घंटे के लिए बस्तर में रहेंगे इस दौरान खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती या अबूझमाड़ में उनके रात बिताने की चर्चा है।