
रायपुर। पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात 10 बजे महावीर नगर में छापामार कर एक सेक्स रैकेट (Sex racket,) का पर्दाफाश किया है। इसमें कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। इनमें एक महिला दलाल (broker) तीन युवतियां और तीन ग्राहक (customer) शामिल बताए जा रहे हैं। महावीर नगर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत काफी पहले से पुलिस (police) को मिल रही थी। इन सभी पर राजेंद्र नगर थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे:
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि महावीर नगर स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट के फ्लैट न. 101 में पिछले एक महीने से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने रात करीब 10 बजे अपार्टमेंट में दबिश दी, तो वहां लड़कियां और उनके ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। इन सभी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
कहां की हैं ये लड़कियां:
गिरफ्तार तीनों लड़कियां मप्र के शहडोल, बिलासपुर और रायपुर की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं ग्राहक अशोक दास, मो.रजा अंसारी और मो. तैयब रायपुर के निवासी है।
एक महीने से चल रहा था काला कारोबार:
पुरानी बस्ती सीएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की गई है। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महिला दलाल पिछले एक महीने से प्रेम पार्क में कमरा किराए से लेकर देह व्यापार चला रही थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीटा एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है। आज आरोपियों को सक्षम न्यायालय (court,) में पेश किया जाएगा।