बड़ी खबर: सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, युवक ने 75 लड़कियों से की शादी, 200 लड़कियों को बनाया कॉल गर्ल
बांग्लादेशी लड़कियों को भारत लाकर करता था सप्लाई...इंदौर पुलिस ने आरोपी मुनीर को सूरत से किया था गिरफ्तार

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर एक बहुत बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है जहां पर इंदौर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है बताया जा रहा है सेक्स रैकेट मास्टरमाइंड का नाम मुनीर उर्फ़ मुनिरूल है.
आरोपी मुनीर ने खुलासा किया है कि वह पूरे देश में बांग्लादेशी लड़कियों को सप्लाई करता था वह अब तक 200 से ज्यादा लड़कियों को कॉल गर्ल्स बना चुका है और जिसमें ज्यादातर लड़कियां बांग्लादेशी हैं और कुछ अन्य लड़कियां भी शामिल है.
आरोपियों ने बताया कि अब तक 75 लड़कियों से शादी कर चुका है यह गरीब घर की लड़कियां होती थी. उनसे शादी करके वह खुफिया रास्ते से भारत में लड़कियां लाकर विभिन्न शहरों में सप्लाई करता था मिली जानकारी के अनुसार इंदौर पुलिस ने गुरुवार को बांग्लादेशी तस्कर मुनीर को सूरत से गिरफ्तार किया था उसे इंदौर लाकर पूछताछ की जा रही है आरोपी भोली भाली लड़कियों को फंसा कर उनसे शादी कर भारत लाकर सप्लाई करता था.
बता दें कि बांग्लादेश से आने के बाद लड़कियों को कोलकाता में रखा जाता था वहां उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी उनके स्टैंडर्ड को बनाया जाता था जिसके बाद मुंबई लाकर उनको दोबारा ट्रेनिंग दी जाती थी इसके बाद विभिन्न लड़कियों को डिमांड के अनुसार अलग-अलग शहरों में भेजा जाता था