जेल से फरार हुए सात बाल कैदी, चौकीदार से की मारपीट, तलाश में जुटी पुलिस…

इंदौर| परदेशीपुरा स्थित विशेष गृह बालक (बाल संप्रेक्षण गृह) से सात बाल अपचारी चौकीदार और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर भाग गए। जिसके बाद चौकीदार की शिकायत पर हीरानगर थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी विशेष गृह बालक का चौकीदार सचदेव यादव निवासी मूसाखेड़ी है। घटना परदेशीपुरा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में रविवार रात करीब नौ बजे की है। एक बाल अपचारी ने पानी खत्म होने पर पानी की बाटल भरने के लिए चौकीदार से कहा तो चौकीदार ने कमरा खोल दिया।
इस बीच अन्य छह बाल अपचारी भी एक-एक कर कमरे से बाहर आ गए और चौकीदार को पकड़ लिया। सभी ने ताले की चाबी मांगते हुए मारपीट शुरू कर दी। नहीं देने पर खुद ही चौकीदार की जेब से चाबी निकालकर ताला खोल लिया और उसे पीटते हुए गलियारे तक ले आए। बाल अपचारियों ने गलियारे में तैनात होमगार्ड के सुरक्षाकर्मी से बाहर के ताले की चाबी मांगी। नहीं देने पर उसके साथ भी मारपीट की। सभी बाल अपचारियों ने बाहर के गेट का नकूचा तोड़ा और चौकीदार व सुरक्षाकर्मी के मोबाइल लेकर फरार हो गए। कुछ बाल अपचारियों पर गंभीर मामले दर्ज है।