रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने संगीन आरोप लगाए हैं। पीसीसी चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया है कि भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने का आरोपी है। ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ झारखंड में केस दर्ज है। वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के खुलासे के बाद इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पूछा है कि किसके कहने पर शपथ पत्र में यह जानकारी छिपाई है।READ MORE: भानुप्रतापपुर उपचुनाव : एग्जिट पोल एवं इसके परिणामों का प्रकाशन-प्रसारण 5 दिसम्बर साढ़े छह बजे तक प्रतिबंधित
सीएम बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि, 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के एक अभियुक्त ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।भाजपा प्रत्याशी ने झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध को निर्वाचन शपथ पत्र में किसके कहने पर छुपाया?
❓
15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के एक अभियुक्त ब्रह्मानंद नेताम को #भाजपा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा प्रत्याशी ने झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध को निर्वाचन शपथ पत्र में किसके कहने पर छुपाया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 20, 2022