
नई दिल्ली। बैंकिंग, फाइनेंस, मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को 09:17 बजे BSE Sensex 248.89 अंक यानी 0.51 फीसद की तेजी के साथ 48,967.41 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सुबह 09:40 बजे NSE Nifty 28.25 अंक यानी 0.19% की तेजी के साथ 14,662.40 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, IndusInd Bank, ICICI Bank और एसबीआई के शेयरों में भी लिवाली देखने को मिली।
इनके अलावा ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनजर्व, एशियन पेंट्स, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, आईटीसी, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।