
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक पॉलिसी का शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार इस्तकबाल हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स (BSE SENSEX)148 तो निफ्टी (Nifty) ने 45 अंकों की उछाल के साथ कारोबार को समाप्त किया। वैसे तो रिजर्व बैंक की मुद्रा नीति समिति ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इस मौद्रिक नीति में शामिल कई चीजें बैंकों के हक में अच्छी बताई जा रही हैं। यही कारण था कि आज सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी दिखाई दी।
कैसा रहा बाजार का हाल
आज बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX)148 अंकों की तेजी के साथ 41291 के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं निफ्टी 45 अंकों की उछाल के साथ 12134 पर कारोबार खत्म किया । इस दौरान मिडकैप इंडेक्स तीन चौथाई और स्मालकैप इंडेक्स आधा फीसदी तक चढ़े ।
इन शेयर्स ने की कमाई
निफ्टी(Nifty) के 50 इंडेक्स पर जाते ही आयशर मोटर्स के शेयर्स ने 5.5 प्रतिशत की छलांग लगाई। उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक इंडसइंड बैंक जी एंटरटेनमेंट बजाज फाइनेंस भारती एयरटेल गेल इंडिया यस बैंक जेएसडब्ल्यू स्टील और हीरो मोटरकॉप के शेयर्स में उछाल देखा गया।
इन शेयर्स में आई गिरावट
जिन शेयर्स में आज गिरावट आई उनमें टाटा मोटर्स ने 3 प्रतिशत का गोता लगाया। तो वहीं सिप्ला टाइटन इंफोसिस आईटीसी भारत पेट्रोलियम हिंडाल्को कोटक महिंद्रा बैंक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एशियन पेंट्स के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।
क्या कहता है इंडेक्स
निफ्टी 50 इंडेक्स पर 29 शेयर ग्रीन तो वहीं 21 शेयर रेड मार्क के साथ कारोबार के सत्र का समापन किया। सेंसेक्स पर 17 शेयर चढ़े और 13 शेयर नीचे गिरे । बीएसई पर 1383 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और 1090 शेयर्स में नरमी देखने को मिली।